Monday 30 September 2013

अब भारत में भी नकारने का अधिकार

None of the Above (NOTA)


अभी तक भारत में हम सब सवालों को हल करते समय ऐसे सवालों से रूबरू होते थे जिसमें उपरोक्त में से कोई नहीं का (Option) विकल्प भी मौजूद होता थाजब हमें वैकल्पिक सवालों का उत्तर सही नहीं लगता था तो हम उस विकल्प का चुनाव करते थे जिसमे लिखा होता था उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the Above) लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने यह निर्णय लिया है की मतों का प्रयोग करने वाले अब किसी भी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार को सिरे से खारिज कर सकते है।  यह निर्णय 27 सितम्बर 2013 को लिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों और मत-पत्रों में उम्मीदवारों की सूची के अंत में उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प भी दें ताकि मतदाता अगर किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहता तो वह ऐसा कर सके। इस तरह लोकतन्त्र में लोगों के पास एक नया अधिकार हाथ में आ गया है। अब स्वतंत्र रूप से उम्मीदवारों का चयन करना न करना आप पर निर्भर है । इस प्रकार वोटिंग प्रणाली में NOTA की व्यवस्था यूरोपियन देशो से शुरू होता है। आगे विस्तार से इसकी चर्चा करेंगे। 

ऋतु राय

Sunday 29 September 2013

Tips of The Day

World Heart Day

 

  विश्व हृदय दिवस

 
आज 29 सितंबर 2013 को दुनियाभर में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। जबकि विशेष यह रहा है की इस वर्ष का विश्व हृदय दिवस महिलाओं एवं बच्चों के लिए समर्पित किया गया और उन पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ रोकथाम और हृदय रोग (सीवीडी) के नियंत्रण के लिए जीवन-अवधि दृष्टिकोण के महत्व को बताया गया यह विषय उन सभी क्रियाकलापों को उजागर करता है जो कि हृदय रोग की रोकथाम में कारगर साबित होते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा हँसे और अपने साथ रहने वालों को भी हसाएँ क्यूंकी जीवन अनमोल है और उसके मूल्य को समझे।


विश्व हृदय दिवस का संक्षिप्त इतिहास 

विश्व हृदय दिवस ‘द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन’ द्वारा वर्ष 2000 में आरंभ किया गया था उस समय पूरे विश्व में हृदय रोग से होने वाली मृत्यु की संख्या 17.3 मिलियन प्रतिवर्ष थीसंस्था के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2030 तक यह आकड़ा 23 मिलियन प्रतिवर्ष पहुंच जाएगा, जो कि ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. ‘द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन’ का मुख्यालय स्वीट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है। यही उन आंकड़ों को उजागर कर लोगो को विश्व भर में जागरूकता का यह संदेश देता है की हृदय रोग से कितने लोग प्रभावित होते जा रहे है और कितने मौत की आगोश में चले गए साथ ही साथ इस रोग से कैसे दूर रहे है जिससे शरीर के सभी अंग संपूर्ण रूप से कार्य कर सकें। 

ऋतु  राय 







Thursday 26 September 2013

Thoughts of the Day




सूर्य की स्वर्ण किरण सम्पूर्ण जगत को सराबोर करती है मानों जैसे ईश्वर इन्द्र द्वारा मेघ को पृथ्वी पर भेजने से जो राहत और शांति मृदा को मिलती है। वैसे ही सूर्य की दीप्तिमान किरणें अंधेरे को अवशोषित कर मनुष्य को प्रकाश में परिवर्तित कर देती है। फिर से नई नवीन शुरुवात करने को, प्रगति के पथ पर फिर से अग्रसर होने को, नयें विचारों से ओत-प्रोत करने को, अदित्य की आभा से प्रकृति की प्रभा तक भास्कर हमें चेतना से अभिभूत कर देता है । प्रकृति की इस अद्भुत काला को प्रणाम ।

ऋतु राय
 




प्रतिबिंब स्वरूप को आईना दिखाता है जिसे दशकों से ज्यादा बीत गए है, दिखाता है उनकी चमक, उनका हेम उनका मनोरथ शब्द कम पड़तें है वर्णन की दिशा और दशाओं को सम्पूर्ण शब्दों में समाहित करने के लिए।
ऋतु राय

Tuesday 24 September 2013

Tips of the Day


संसार में प्रत्येक वस्तु या चीज़ों की सीमायें निर्धारित है। प्रकृति का उदाहरण ले लीजिये एक पेड़ भी समय पे अपने पत्ते को अपने शरीर से त्याग देता है परन्तु एक सीमा में रहकर फिर से नवीन वरक धारण करता है वो पूर्ण रूप से अपने आपको फिर से अभिनव में परिवर्तित कर लेता है। इससे  मनुष्य को आशय लगाना चाहिए की सीमा का होना मनुष्य के जीवन में आकार की रूप रेखा तय करना है अगर सीमा नही है तो रूप रेखा खींचना मुश्किल होगा।


ऋतु राय 


Sunday 22 September 2013

Tips of the Day



After Coming Social Media Like Facebook , Blog, Twitter, Orkut , Myspace, Tagged We have gain adequate Quantity in Content But Not Considerable Quality as People are using Copy Paste System. It’s not good for Innovation. Copy & Paste System is giving challenge to Youth due to these activities they are not able to create their own idea. So how they will invite innovative ideas?  We should try to explore our Mind, Our Sense, and our intention to see how we looking an object.



Thanks 
Ritu Rai