Wednesday 17 November 2021

Saturday 2 October 2021

"खादी वस्त्र नहीं, विचार है" महात्मा गांधी

 "खादी वस्त्र नहीं, विचार है"
महात्मा गांधी


आज राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित मेरा लेख


Friday 3 September 2021

सोशल मीडिया का विस्तार और संचार के बदलते आयाम

 

सोशल मीडिया का विस्तार और संचार के बदलते आयाम

हमारा समाज निरंतर गतिशील है, ऐसे में मनुष्य और मशीन का संबंध नए आयाम गढ़ता है। समाज और संस्कृति में नूतन परिवर्तन के साथ सोशल मीडिया में भी बदलाव भी होते हैं। एलिहू काट्ज़ कहते हैं कि मीडिया लोगों के साथ क्या करता है, इसकी बजाय लोग मीडिया के साथ क्या करते हैं, यह महत्वपूर्ण है। उनके मत में दर्शक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मीडिया को चुनते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मीडिया का उपयोग करते हैं। आज सोशल मीडिया का बहुविध बढ़ता प्रयोग इस बात की पुष्टि करता है। वस्तुत: किसी भी वस्तु का प्रयोग हमारे लिए उपयुक्त है या नहीं, यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है। सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूप हैं। ऐसे में इसके संचालन के लिए संतुलन, सयम और सतर्कता जरूरी है। सोशल मीडिया ने शिक्षा, संस्कृति, प्रशासन, बाजार, व्यवसाय या राजनीति सभी को अपने प्रभाव में समाविष्ट किया है। आज सूचनाएं तेज गति से लोगों तक पहुंच रही है, इसलिए लोग अधिक सक्रिय हो नियमित रूप से इस माध्यम पर बने हुए हैं। ऐसे में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर विचार करते रहना जरूरी है। भारत जैसे विकासशील देश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समुचित प्रयोग के साथ भावी संभावनाओं के द्वार खोलने में निर्णायक सिद्ध हो सकता है ।










Friday 24 April 2020

Life after (Covid19) pandemic

Life after (Covid19) pandemic 


Due to the uncontrolled proliferation of the Coronavirus, the entire country of India went lockdown. It means everyone is confined to the house. This decision was taken at a very difficult time when no other option was available. In a country like India with a large population, the density of the population is so high that the chances of contact and infection are very high. When this invisible enemy makes itself known, it can attack and there is no way of knowing how someone can become infected. Humans are social beings and Indians are even more so. It is unnatural to live isolated from others because this is not natural. Due to isolation and loneliness, being deprived of this type of social life is proving to be dreadful for some people. In order to live a normal life, we all have routines for living from morning to night according to our age and occupation. This is to a large extent unique to each individual. After it becomes a habit, staying in the house for 24 hours is very restricting. For many, this task is challenging. It is also a sudden and frightening experience that requires some mental adjustments. 
           Different countries of the world, whether developed or developing, are today in fear because of the death of people due to the corona epidemic. In such a situation, there is also apprehension due to the constant (sometimes conflicting) information and wrong rumours through the media and social media. In such difficult times, we should only rely on information from authentic sources. Also, it is important to focus on the positive side of life and try to utilize energy in a new direction with patience. It is also the responsibility of healthy people to help the victims. At this time, everyone should be in constant contact with friends, family, and colleagues by phone.                 It also has a positive effect. We should also not forget the positive side of lockdown. People are paying more attention to health and cleanliness. The environment is getting an opportunity to become pollution-free. All plants and animals are getting the chance to breathe freely. The chirping of birds, the pulses of trees, and the rustle of leaves are heard. The health of the earth is improving. The prevalence of life is being seen. Today, human beings should not think that man is not a part of the universe. Instead, the universe is a vitally important part of man and so man needs to think about the welfare of the entire creation. It is difficult to tell when the coronavirus will be completely eliminated, but corona has forced humans to rethink about evolution which is also necessary. We can do better for the present and future by positively accepting the changes we need to make to life after Lockdown.

Ritu Rai

Sunday 16 August 2015

Willpower and Autism

Nature does also bring unnecessary havoc and punish the innocent ones.     Abnormalities of Children are a similar punishment for their parents because of her child's abnormalities a Mother cries inside of her. She knows her child's upbringing is also a major problem. Similarly, children suffering from autism, have a disordered sensory system. Autism, mental disease, or disorder that may occur during brain development. Autism is a general term for a group of complex brain development disorders. Autism disorder is characterized in various degrees, by difficulties in social interaction, verbal and nonverbal communication, and repetitive behaviors. Symptoms of this disease seem to appear in the first 3 years of childhood. It adversely affects the individual social skills and communication. Now I would like to mention here that How to identify Autism? There are some differences that can be found between normal and autistic children. Normal children see their mother's face and her gestures for better  understanding; but children with autism avoid eye teaming. Normal children are happy after hearing voices, but autistic children do not focus on vocals. A normal child gradually increases their knowledge of the language but after speaking some time autistic children suddenly stop talking. All it remains are weird sounds.  In their mother's absence, normal children get annoyed to meet strangers, but Autistic children are not afraid to meet strangers. Autistic children do not react in discomfort situations and do not even try to avoid them. Normal Children give a smile to recognize their closest people when they meet, but autistic children do not try to speak; They are lost in their own world. Autistic children keep themselves busy with one object or function. They do strange routines constantly like shaking their hands OR Move back and forth. Autistic children do not play imaginary games like normal kids, Instead of playing with toys they smell or lick their toys. Autistic children do not tolerate changes; they want to do their own activities as per their rules. Autistic children are either very playful or too dull. These kids have some special things to be very acute, such as their hearing sense, acute senses.


 https://williamoconnor.files.wordpress.com/2011/07/autism.jpg


What are the causes of autism?
There is no particular reason for autism. According to Researchers, there can be several reasons for this disease:
First: abnormalities in brain activity;
Second: abnormalities in brain chemicals;
Third: abnormal development before birth

How can you treat autism?
The early identification of autism and immediately consulting a psychiatric specialist is the first treatment for autism.
Children diagnosed with autism can be helped by the following methods:

       Put strain on the body by using The Big Ball;
       Use new words in games.
       Show them the correct way to play with toys;
       Slowly Develop Their habit of playing.
       Gradually increase the number of people in the game.
       Light ear massages for better hearing;
       Speak in short sentences;
       Use simple sentences;
       Teach them to make use of new words in everyday speech;
       First make them understand then Teach them to speak;
       If a child is able to speak praise it and inspire it to speak again and again;
       Give children A chance to speak about their needs;
     If a child does not speak at all, point it to some pictures and teach it to speak about its requirements.
       Aside from home, give them the opportunity to meet regularly with other people.
       Children must be taken to stress-free places such as parks, etc.
       Encourage children to talk to other people.
     If a child does the same thing over and over again then keep it busy with other work.
     If they repeat bad behaviors, then force them to other work which they do not like.
       If a child doesn't do anything wrong, praise him.
       Children need to use their physical potential.
       Encourage them for physical games.


Are Children diagnosed with autism would never be good?
Autism is a developmental disease that cannot be completely cured but with the right training and guidance, the patient can be relieved a lot with their everyday work.
Does a person affected by autism can live a normal life?
70% of individuals diagnosed with autism are mentally retarded, and because of that, they are not able to live a normal life. But if mental retardation is not that much expressed, a person affected by autism is able to learn a lot. Occasionally Autistic have Abilities out of the reach of the common man's understanding.

By Ritu Rai

Wednesday 29 October 2014

A Voice for the Voiceless

इंसान के दर्द तो हम आसानी से समझ लेते है , क्या जानवरों के भी ? ( एक अपील मूकबधिर दोस्तों के लिए) -

जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.
ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.
यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.
https://www.facebook.com/jeevaashraya
नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.G2cddd3Z.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.
ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.
यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.
https://www.facebook.com/jeevaashraya
नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.G2cddd3Z.dpuf
 

जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.

किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?

जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.

इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.

ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.

भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.

लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.

जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.

ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.

यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.


https://www.facebook.com/jeevaashraya

नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
 
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.
ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.
यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.
https://www.facebook.com/jeevaashraya
नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.G2cddd3Z.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.
ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.
यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.
https://www.facebook.com/jeevaashraya
नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.G2cddd3Z.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्तां अपने कानों तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतनी ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नजरअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नजरअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हम और आप को, बस इनकें दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव आश्रय नामक गैर सरकारी संगठन जीव-जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
जीव आश्रय सड़क पर रहने वाले जीव-जंतुओं को सहारा तो देती ही है साथ ही साथ उनका उपचार और चिकित्सा की सुविधा भी करती है.
ऐसे में जीव जीव आश्रय ने हम सबसे हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो, वो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है.8009392222, 8009521111, 9919914444  कॉल करने पर उनकी टीम स्वयं आकर ले जाएगी . ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के ज़िन्दगी को और भी ख़ुशगवार बनाने में मदद कर सकते है.
यदि आप इनको अपनाना भी (Adopt) चाहते है तो आप सीधे इस पेज के जरिये संपर्क कर सकते है.
https://www.facebook.com/jeevaashraya
नोट : आप लखनऊ या लखनऊ से बाहर, कहीं भी हो , यदि आपको ऐसे जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का मदद करने का अवसर मिले तो जरूर करें. और जो मदद की दरकरार में हो, आप से जो भी संभव हो सके, जरूर करे. यदि किसी भी व्यक्ति या सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.G2cddd3Z.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्ता अपने कानो तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतने ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नज़रअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नज़रअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हमको और आपको बस दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव असहाय नामक गैर सरकारी संगठन जीव जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
ऐसे में जीव असहाय ने लोगो से सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो वो आप इस नंबर पर कॉल करके .8009392222, 8009521111, 9919914444 अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है, कॉल करने पर वो स्वयं आकर ले जायेंगे. ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकते है.
नोट : आप कहीं भी हो लखनऊ या लखनऊ से बाहर है यदि आपको ऐसे जनवार, जीव-जंतु , पशु पक्षी दिखे जो मदद की दरकरार में हो, आप से कुछ भी संभव हो सके तो  जरूर करे या कोई भी व्यक्ति, सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे. अपने दायरे से जो भी मदद बने जरूर करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.HAF1OELj.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्ता अपने कानो तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतने ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नज़रअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नज़रअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हमको और आपको बस दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव असहाय नामक गैर सरकारी संगठन जीव जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
ऐसे में जीव असहाय ने लोगो से सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो वो आप इस नंबर पर कॉल करके .8009392222, 8009521111, 9919914444 अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है, कॉल करने पर वो स्वयं आकर ले जायेंगे. ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकते है.
नोट : आप कहीं भी हो लखनऊ या लखनऊ से बाहर है यदि आपको ऐसे जनवार, जीव-जंतु , पशु पक्षी दिखे जो मदद की दरकरार में हो, आप से कुछ भी संभव हो सके तो  जरूर करे या कोई भी व्यक्ति, सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे. अपने दायरे से जो भी मदद बने जरूर करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.HAF1OELj.dpuf
जी हाँ अक्सर जब हमें कोई भी तकलीफ होती है वो कहीं न कहीं से दिख ही जाती है ईश्वर ने हमें देखने, समझने, सुनने के लिए अनंत में जाने वाली ज्ञानेन्द्रिया दी है.
किसी के आँखों के आंसू से समझ लेते है उसे कुछ तकलीफ है, किसी के जुबां से उसके मर्म की दास्ता अपने कानो तक सुन आत्मसात कर लेते है. पर क्या इतने ही संवेदना के साथ हम जानवरों के दर्द को भी परख पाते है ?
जी नहीं, हमारे पास संवेदनाएं है और हम बस उनको नज़रअंदाज कर जाते है ऐसे में हम इंसान के अंदर मौजूद अनभिज्ञ गुणों को भी नज़रअंदाज कर देते है जो की ईश्वर ने हमें इंसान के रूप में सभी प्रकार के जीव-जंतुओं को समझने की शक्ति दी है.
इन मूकबधिर दोस्तों के पास भी दिल होता है, इनके अंदर भी अहसास की समुन्दर होता है, दर्द इनको भी उतना ही होता है जितना हमको और आपको बस दर्द की गूंज हम तक पहुंच नहीं पाती है.
ईश्वर ने इन्हे मूकबधिर बनाया है क्यूंकि शायद वो जानते है की हम इनका ख्याल रख सकते है. पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधे आ जाते हैं ऐसे में पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जंतुओं का भी उतना ही योगदान है जितना पेड़-पौधों का है.
भारत में अब शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली ऐसे में जानवरों को बेहद तकलीफ के समय से गुजरना पड़ता है, ग्रीष्म काल में वो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेते है. लेकिन ठण्ड के मौसम की मार उनके लिए काफी तकलीफदेह होती है.
लखनऊ स्तिथ जीव असहाय नामक गैर सरकारी संगठन जीव जंतुओं के लिए बेहद अच्छा काम कर रही है. सभी जीव-जंतु ,पशु-पक्षियों का बहुत अच्छी तरह से उपचार एवं ख्याल रखा जाता है.
ऐसे में जीव असहाय ने लोगो से सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाने की पेशकश की है , यदि आपके पास किसी भी प्रकार के पुराने कपड़े, कम्बल, गद्दे जो भी हो वो आप इस नंबर पर कॉल करके .8009392222, 8009521111, 9919914444 अपने मूकबधिर दोस्तों के लिए भेज सकते है, कॉल करने पर वो स्वयं आकर ले जायेंगे. ऐसे में आप कड़क ठण्ड आने से पहले इन जीव- जंतुओं के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकते है.
नोट : आप कहीं भी हो लखनऊ या लखनऊ से बाहर है यदि आपको ऐसे जनवार, जीव-जंतु , पशु पक्षी दिखे जो मदद की दरकरार में हो, आप से कुछ भी संभव हो सके तो  जरूर करे या कोई भी व्यक्ति, सगठन द्वारा ऐसे अच्छे कार्य किये जा रहे हो तो उन्हें जरूर प्रोत्साहित करे. अपने दायरे से जो भी मदद बने जरूर करे.
- See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.HAF1OELj.dpuf
इंसान के दर्द तो हम आसानी से समझ लेते है , क्या जानवरों के भी ? ( एक अपील मूकबधिर दोस्तों के लिए) - See more at: http://newseum.in/news/being-human-it-easy-understand-pain-anyone-animals#sthash.mLyYxbvI.dpuf